World’s Smallest Washing Machine: दुनियाभर में हर मंच पर अब भारत का डंका बज रहा है, हम भारतीय किसी भी काम में अब पीछे नहीं रह गए हैं। चाहे वह मेहनत के क्षेत्र में हो या इनोवेशन के,हर क्षेत्र में हम भारतीयों का जलवा देखने को मिल रहा है.
ऐसा ही एक आंध्रप्रदेश के युवक ने एक गजब का कारनामा कर दिया है, जिसके चलते अब उसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। अपने अलग जुनून के वजह से युवक ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाने का हटके कारनामा कर डाला है। हर कोई इस वर्किंग वॉशिंग मशीन जो की दो इंच से भी छोटी है, उसे देख हैरान हो गए है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
आंध्रप्रदेश के साईं तिरुमल्लानिडी नाम के युवक ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाने का ये अद्भुत काम किया है, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल अकाउंट के द्वारा इस मशीन के बनाने का वीडियो इंस्टा पर साझा किया गया है।
वीडियो कैप्शन में लिखा है ‘साईं तिरुमल्लानिडी ने तैयार की है सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 mm x 41 mm x 43 mm (1.45 in x 1.61 in x 1.69 in)’
वीडियो में साईं को वॉशिंग मशीन बनाते देखा जा सकता है। मशीन तैयार होने के बाद उसमें उन्होंने पानी और सर्फ डाला फिर एक छोटा सा कपड़ा का टुकड़ा डालकर उसे वाश किया …