बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता Boney Kapoor खूब सुर्खियों में है,दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपना हेयर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी कराया है,जिसपर उन्होंने कहा है कि उनके बाल फिर उगेंगे…
बोनी कपूर फेमस फिल्म निर्माता हैं और अब तो वे एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा रहें हैं, पिछले साल आई लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के जरिए उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
अपने रोल के लिए उनको खूब सराहना भी मिली, ऐसा लगता है कि यही वजह है कि बोनी कपूर अब खुद को ‘बेहतर दिखने’ के लिए बालो की सर्जरी करवाई है।
मोना शौरी कपूर से निर्माता बोनी कपूर की पहली शादी हुई थी, फिर बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्रीदेवी से उन्हें प्यार हो गया। और साल 1996 में श्रीदेवी से शादी रचाने उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। बोनी और श्री देवी की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर है। हालांकि, साल 2018 में श्रीदेवी के निधन से बोनी कपूर को गहरा धक्का लगा था।
हाल ही में, Boney Kapoor hair transplant क्लिनिक के उद्घाटन में हैदराबाद पहुचेवते, जहां पर उनकी सर्जरी भी हुई। क्लिनिक की ओर से सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो पर, बोनी ने चुटकी ली और कहा कि क्लिनिक के लिए उनके बाल वापस लाना एक चुनौती जैसा है।
अपने ही गंजे सिर का मज़ाक बनाते हुए Boney Kapoor ने कहा कि वे अपने बाल वापस किस तरह बढ़ाएंगे। बोनी ने कहा, ‘ मेरा पूरा सिर ढक जाएगा, बालों से पूरा भर जाएगा, बाल आयेंगे, क्या ही बात है। यूजीनिक्स के लिए मेरा बाल वापस लाना एक चुनौती है। मुझे विश्वास है कि वे जरूर इसके साथ न्याय करेंगे..
Boney Kapoor hair transplant
उन्होंने आगे कहा, ‘फिलहाल अभी तो अनुभव अच्छा है। अब देखना ये है जो बाल मेरे सर पे आने लगे, यह मुझे अच्छा दिखने वाला आदमी बनने में कितनी मदद करेगा।