CG Board Exam: कुछ ही दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी,ऐसे में विद्यार्थी इस परिस्थिति में थोड़े घबराए हुए रहते हैं,जिसके चलते अब छात्रों का मार्गदर्शन करने बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है,जिसपर कॉल कर विद्यार्थी अपने तनाव और भय को दूर करने के साथ परीक्षा की तैयारी करने का सही तरीका पता कर सकते हैं…
CG Board Exam: बोर्ड परीक्षा के नजदीक आने के साथ ही परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव भी बढ़ जाते हैं,जिसको ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज 22 फरवरी से एक हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है।
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-18002334363 पर पहले दिन परीक्षा को लेकर भय एवं तनाव संबंधी परेशानियों से जुड़े कुल 61 फोन काल प्राप्त हुए, जिनका मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, मंडल के अधिकारियों ने उचित परामर्श दिया।
CG Board Exam: परीक्षा के दौरान अधिकतर परीक्षार्थी तनाव और डर में रहने लगते हैं। कई बार तो पेपर खराब हों जाने से विद्यार्थी अत्यधिक तनाव में आकार गलत कदम तक उठा लेते हैं। इसी वजह से बोर्ड परीक्षा के वक्त विद्यार्थियों में तनाव और भय को दूर करने बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर के जरिए विद्यार्थी तनाव को दूर करने सही और उचित मार्गदर्शन ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर-18002334363 पर फोन कर परीक्षा संबंधी जानकारी और परीक्षा से जुड़ी कोई भी भय और तनाव हो तो इसपर कॉल कर इससे निजात पा सकते हैं।