NSG Mock Drill in Raipur: आधी रात रायपुर के माल में घुसे NSG कमांडो, जाने क्या है माजरा… - News4u36
   
 
NSG Mock Drill in Raipur

NSG Mock Drill in Raipur: आधी रात रायपुर के माल में घुसे NSG कमांडो, जाने क्या है माजरा…

NSG Mock Drill in Raipur: राजधानी रायपुर के सबसे चर्चित मैग्नेटो माल में N.S.G के ब्लैक कैट कमांडो ने हथियारों से लैश अचानक से देर रात 12 बजे मॉल में दस्तक दी। जिन्हें देख लोग भी दंग रह गए।

NSG Mock Drill in Raipur: बता दें कि कोई भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राजधानी रायपुर में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (N.S.G) के ब्लैक कैट कमांडो के द्वारा माकड्रिल का अभ्यास किया जा रहा हैं।

जहां गुरुवार की देर रात कमांडो मशीन गन, बम स्क्वॉयड, डॉग टीम एकजुट होकर मैग्नेटो मॉल में पहुंचे। रायपुर में आतंकी हमले से निपटने पिछले तीन दिनों से यह मिशन चलाया जा रहा है।

21 से 23 फ़रवरी तक यह अभ्यास तीन दिनों के लिए है। एनएसजी के इस माकड्रिल का प्रमुख उद्देश्य रायपुर में किसी भी आतंकी गतिविधि से हमला होने एवं होस्टेज सिचुएशन से बचाव के लिए राज्य पुलिस एवं एनएसजी अभ्यास कर रहे हैं।

150 से अधिक दिल्ली और मुंबई के N.S.G ब्लैक कैट कमांडो इस अभ्यास सत्र में शामिल हो रहे हैं। साथ ही इस अभ्यास में राज्य के तरफ से भी 200 से अधिक रायपुर पुलिस के अधिकारी और जवान व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की दो टीम इसका हिस्सा है। पहले दिन यानी बुधवार को न्यू सर्किट हॉउस और मंत्रालय भवन में इसका अभ्यास किया गया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें