छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी अभिनय कला से अमिट छाप छोड़ने वाले, दिग्गज कलाकार शिवकुमार दीपक का आज निधन हो गया। कल 26 जुलाई को उनकी अंतिम यात्रा उनके गृह ग्राम पोटिया कला, जिला दुर्ग से निकाली जाएगी। इस दुखद खबर से कला जगत में शोक छा गया है।
बता दें कि स्वर्गीय शिवकुमार दीपक चंदैनी गोंदा से लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के लिए जाने जाते थे। छत्तीसगढ़ी नाटकों और फिल्मों में वे अधिकतर महिला का किरदार निभाते नजर आ जाते थे।
उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कई चर्चित निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर, सतीश जैन, संतोष जैन के साथ में दूरदर्शन से लेकर बीबीसी के कार्यक्रमों में अपने उम्दा अभिनय की छाप छोड़ी है। अब कल उनके गृह ग्राम पोटिया कला में उनको श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में फैंस और साथी कलाकर एकत्रित होंगे।
पूरा जीवन अभिनय को समर्पित रहा
शिवकुमार दीपक की उम्र लगभग 90 के आसपास की है, उनका हर कदम एक्टिंग के लिए खास तौर पर समर्पित रहा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म कहि देबे संदेश से अभिनय करियर की शुरुआत की साथ ही घरद्वार में भी नजर आए।