रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्केनिया प्लांट के पीछे तालाब के पास एक महिला की लाश जमीन पर और एक पुरुष की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंच चुकी है और जांच में सहयोग कर रही है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह पति-पत्नी की जोड़ी हो सकती है, और आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान दीपक यादव और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से घरघोड़ी थाना क्षेत्र के निवासी थे और फिलहाल समारुमा में रह रहे थे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।