Cgbse result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसके अनुसार गुरुवार 9 मई को 10वीं 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी होंगे।
बतादें की, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह पहले ही बता दिया था कि, तीसरे चरण के चुनाव होने के बाद 10वीं 12वीं बोर्ड के नतीजे (cgbse result 2024)का ऐलान हो जाएगा।
आज जारी हुए पत्र से अब यह तय हो गया है कि, कल दोपहर के 12.30 बजे छात्रों के परिणाम जारी होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में रिजल्ट की घोसणा होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू बोर्ड परिणाम की घोषणा करेंगी। शिक्षा मंत्री अचार संहिता के कारण से इस बार परिणाम जारी करने शामिल नहीं होंगे ।
पिछले साल की तुलना में सप्ताहभर पहले आ रहे नतीजे
माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू के द्वारा बताया गया कि, मूल्यांकन प्रक्रिया रिकार्ड समय में पूरा होने के बाद नतीजे कल जारी हो जाएंगे। पिछले वर्ष के मुकाबले ये नतीजे पांच दिन पहले ही जारी किए जा रहे हैं।