Sikandar Box office: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से ईद पर बड़ी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। पहले दो दिन फिल्म ने ठीकठाक कमाई की, मगर तीसरे दिन का कलेक्शन सबसे कम रहा।
अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन: 26 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 29 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 19.5 करोड़ रुपये
भारत में तीन दिन की कुल कमाई 74.5 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 105.89 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
OTT पर कहां आएगी ‘सिकंदर’?
फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस हैं, जो ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ आई है। साथ ही प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ‘सिकंदर’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।