Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में PM आवास योजना के तहत किए गए एक बड़े घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमे जिले के ग्राम सचिवों और प्रधानों ने मिलीभगत से इस योजना के एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का घोटाला कर दिया।
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के ग्राम सचिवों के द्वारा 260 अपात्रों को पात्र बना दिया गया. जांच में ये पाया गया कि जिन लोगो में पास पहले से ही पक्के मकान थे.ऐसे ही अपात्र लोगो को PM आवास योजना के तहत 40-40 हजार रुपए की किस्त जारी कर दी गई थी. संबंधित ग्राम सचिवों और प्रधानों ने मिलीभगत के जरिए से अपात्रों को योजनाओं के लाभार्थियों के तौर पर दिखा दिया और कुल एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का दुरुपयोग किया.
Shahjahanpur News: मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 60 अपात्रों से इसकी रिकवरी हो चुकी है, जबकि बाकी 200 लोगों को 10 दिन का समय दिया गया है।सभी को रिकवरी के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं. जांच के आदेश उन ग्राम सचिवों को भी दिए गए हैं जिन पर घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगा है. साथ ही दो सचिवों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.