ऋषिकेश को बना दिया है बैंकॉक और गोवा, विदेशियों के हरकतों से नाराज हुए लोग - VIDEO VIRAL…
   
 
Video VIRAL
Mkyadu
2 Min Read

VIDEO VIRAL: घूमने और पर्यटन के लिए आजकल लोगो की सबसे पसंदीदा जगह ऋषिकेश बन गया है लेकिन कम ही लोग यहां अनुष्ठान की भावना से आते हैं। अधिकतर यहां सिर्फ नशा और एडवेंचरर्स पार्टी के नाम पर पहुंचते हैं।

ऋषिकेश यह एक धार्मिक स्थल है, जहां पर लोग धार्मिक भावनाओं के साथ मां गंगा का आर्शीवाद पाने जाते हैं। धार्मिक अनुष्ठान के लिए भी यहां लोग आते है। लेकिन पिछले कुछ सालों में ऋषिकेश एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में देश और पूरी दुनिया में छा गया है।

यहां लोग अब नशा और एडवेंचर करने पहुंचते हैं। जिस कारण से वहां का माहौल बहुत प्रभावित हो रहा है। इसी का एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर इस स्थिति पर अपनी चिंता जताई है।

Whatsapp Channel

ये क्या हो रहा है ऋषिकेश में ?

वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ विदेशी कम कपड़े पहने हुए अश्लील तरीके से गंगा नदी में नहा रहे हैं। कुछ विदेशी महिलाएं भी सिर्फ बिकिनी पहनी हुई हैं और लड़के शॉर्ट्स पहने दिख रहे हैं।

गंगा किनारे सभी मौज मस्ती कर रहे हैं, Video Viral होने पर अब सभीं लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा है- “निर्मल और पवित्र गंगा को गोवा के बीच में बदलने के लिए धन्यवाद पुष्कर सिंह धामी। इस तरह की चीजें अब ऋषिकेश में हो रही हैं,जो की जल्द ही यह मिनी बैंकॉक बनकर रह जाएगा।”

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है वीडियो

इस वीडियो के साथ में एक और वीडियो को पोस्ट किया गया है। जिसमे नजर आ रहा है कि कुछ विदेशी रेव पार्टियों में झूम और नाच कर मस्ती कर रहे हैं। वीडियो के सााथ में लिखा हुआ है- ऋषिकेश अब धर्म, अध्यात्म और योग की नगरी नहीं रह गई है , यह गोवा बन चुका है।

Recent posts