प्रेम विवाह है कि ट्रेन विवाह, युवक युवती को देखने लगी भीड़,लोग कहने लगे - हे प्रभु ये क्या हुआ…
   
 
Viral video
Mkyadu
2 Min Read

आजकल बहुत से विडियो ऐसे देखने को मिल जाते है, जो लोगो को अटपटा लगता है और कभी कभी कोई विडियो लोगो को हंसी का कारण भी बनता है, ऐसा ही एक ट्रेन इसी बीच विडियो वायरल है जिसमें लोग युवक युवती को देखने भीड़ लगा दिए थे। आइए जानते हैं क्या वजह है।

ट्रेन में हुआ प्रेम विवाह

लव मैरिज अभी के समय मे युवा पीढ़ी के लिए आम बात हो गई है, अपने परिवार से अलग अलग राय से आहत दो युवा प्रेमी युगल क्या कुछ नहीं कर जाते अपने प्यार को पाने के लिए ऐसी ही एक प्रेमी युगल का विडियो वायरल है जिनकी शादी का विडियो वायरल हो रहा है जिसमे लोगो कि भीड़ भी उनका सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं।

एक प्रेमी जोड़ी को प्रेम विवाह करते अपने मंदिरो मे देखा होगा जहां पुजारी की उपस्थिति में मंत्रो उच्चार के साथ विधि विधान से शादी करवाते है लेकिन अभी का युवा पीढ़ी जो अपनी प्यार के लिए कहीं भी और कभी भी शादी कर रहे हैं।

Whatsapp Channel

एक घटना विडियो मे वायरल है जो ट्रेन में युवा प्रेमी जोड़ी शादी करते नजर आ रहे हैं जिसे देखने लोगो की भीड़ भी जुड़ गई है और वो लोग भी युवक युवती के शादी में शाक्षी बने लड़की के मांग में सिन्दूर लगा है और वो लड़के को गाले लगा रही है, साथ ही लड़का उसे मंगलसूत्र पहनता है और फ़िर दोनों एक दूसरे को फूलों की माला भी पहनते है, इस पुरे क्रम में ट्रेन यात्री भी दोनों का सपोर्ट करते नज़र आते है।

Recent posts