Peddi First Look: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ (Peddi) को लेकर चर्चा में हैं। पिछली बार वो वरुण धवन के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली। अब जाह्नवी साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं।
देसी लुक में छाईं जाह्नवी कपूर
फिल्म पेड्डी से जाह्नवी कपूर का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर उनके देसी अवतार की दो झलकें साझा की हैं।
फिल्म में जाह्नवी का किरदार ‘अचियम्मा’ नाम की गांव की लड़की का है, जो बेखौफ, जोशीली और तेज-तर्रार स्वभाव की है।
पहले पोस्टर में वो हाथ जोड़कर जीप पर खड़ी नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में सिर पर हाथ रखे देसी स्टाइल में पोज देती दिख रही हैं।
फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राम चरण का जबरदस्त लुक भी बना चर्चा का विषय
‘पेड्डी’ का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं। वहीं ‘पुष्पा’ के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार इसके प्रोडक्शन और लेखन से जुड़े हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
राम चरण ने फिल्म के लिए बेहद खतरनाक बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। हाल ही में उनका मस्कुलर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
फिल्म में शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे।
