रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से तेज बारिश जारी है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं।
बलौदाबाजार में खेत डूब गए हैं, वहीं सरगुजा संभाग में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद और कांकेर जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भी अलर्ट:
ऑरेंज अलर्ट: रायपुर, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली सहित 15 जिले
यलो अलर्ट: बीजापुर, कोंडागांव और बस्तर
बिजली गिरने की चेतावनी: सरगुजा संभाग के 6 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
बिलासपुर और कोरबा में भी हालात गंभीर
सोमवार को बिलासपुर में लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं कोरबा के देवप्रहरी वाटरफॉल में जलस्तर बढ़ने से फंसे 5 युवाओं (3 लड़कियां और 2 लड़के) को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।
