रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवा और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई और बलौदाबाजार समेत अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं।
तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बादलों के चलते प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले कुछ दिनों से हो रहे मौसम के बदलाव ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है।
येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी ।
तेज आंधी और बारिश की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखें।