अजय देवगन की फिल्म ‘Raid 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म अब तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
जहां माना जा रहा था कि टॉम क्रूज की ‘Mission Impossible 8’ के चलते ‘Raid 2’ की कमाई पर असर पड़ेगा, वहीं हकीकत में इसका कोई खास असर नहीं दिखा। खासकर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला।
18वें दिन की कमाई:
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार को ‘Raid 2’ ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म की कुल भारत में कमाई 149 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
विदेशों में भी मचा रही है धूम
महज 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘Raid 2’ ने दुनियाभर में अब तक 194 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म केवल भारत ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।
स्टार कास्ट और निर्देशक
‘Raid 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि रितेश देशमुख ने दमदार अंदाज में दादाभाई का किरदार निभाया है।
अन्य प्रमुख कलाकारों में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल शामिल हैं।
यह फिल्म साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘Raid’ का सीक्वल है, जो जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर उपलब्ध है।