OnePlus 12 Series Launch Date Price in India: आज वनप्लस अपने दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। आइये जानते हैं क्या है इसके फीचर्स..
OnePlus 12 Series Launch Date Price in India: सैमसंग ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेशकश की थी। जिसके बाद अब बारी वनप्लस की है जो की आज मार्केट में धूम मचाने दस्तक देने वाली है।
आखिरकार आज 23 जनवरी को oneplus 12 launch event होगा। जिसे इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और शाम 7:30 बजे से इसे लाइव देख पाएंगे।
बतादें चीन में पहले से ही oneplus 12 खरीदारी के लिए उपलब्ध है और इस वजह से, स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके डिजाइन भी सामने आ गए है।
भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी ये स्मार्टफोन सामान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। वहीं लीक्स रिपोर्ट के अनुसार भारत में oneplus 12 के 12GB रैम वाले फोन की कीमत 64,999 रुपये तक हो सकती है। आइये जानते हैं OnePlus 12 के Design and specifications के बारे में जानते हैं
कैसा होगा OnePlus 12 स्मार्टफोन का डिजाइन?(How will be the design of OnePlus 12 smartphone?)
पहले से ही oneplus 12 के डिजाइन का कंपनी ने खुलासा कर दिया है। ऑफिशियल तस्वीरों से पता लगता है कि 2024 का ये नया oneplus फ्लैगशिप फोन, वनप्लस 11 के जैसे ही डिजाइन ऑफर करेगा। कंपनी की ओर से इसे नए कलर फिनिश में पेश किया गया है।
oneplus 12 में मार्बल फिनिश डिजाइन नजर आएगा,जो की हरे रंग में काफी जचता है। हालांकि इसका ब्लैक कलर फिनिश बिलकुल वैसा ही है जैसा oneplus 9rt और oneplus 11 स्मार्टफोन पर देखा गया है। साथ ही डिवाइस को धूल और छींटे से प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग भी प्राप्त है।
oneplus 12 की डिस्प्ले और परफॉर्मेंस ( display and performance of oneplus 12 )
फ्लैगशिप oneplus 12 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच QHD+ 2K OLED पैनल मिलेगा है। LTPO का इसमें डिस्प्ले है, जो की 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली है।
बढ़िया स्पीड के लिए यह लेटेस्ट LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी ने इसका भी खुलासा किया कि उनके इस नए oneplus 12 smartphone में डुअल क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम मिलेगा, जो की अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।