Why Facebook and Instagram Was Down: बीते मंगलवार रात के वक्त फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेस डाउन हो गई थी.जो की करीब एक घंटे तक सर्विसेस बंद रही।इस बीच अचानक से सभी यूजर के फेसबुक अकाउंट खुद ही लॉगआउट होने लगे थे.वही इंस्टाग्राम में न्यूज फीड अपडेट नहीं होने की परेशानी आ रही थी. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ…
बीते दिन Facebook and Instagram की सर्विसेस महज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में प्रभावित रही. कुछ यूजर्स तो अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इनकी सर्विसेस ठप्प होने की शिकायत तक करने लगे थे। हालांकि कंपनी ने अपनी देर रात अपनी इस सर्विसेस को रिस्टोर कर लिया था.
जिसके बाद अब लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे हैं कि आखिर Facebook and Instagram की सर्विसेस ठप क्यों रही.कुछ लोग तो डर गए कि कहीं उनका अकाउंट तो हैक नहीं हो गया है.
लेकिन इसकी वजह कुछ और है. टेक्निकल दिक्कत की वजह से मेटा की सर्विसेस बंद होने की समस्या आई थी. हालांकि, इस दिक्कत के बारे में कंपनी ने कोई विस्तार से जानकारी नहीं दी है.
क्यों बंद पड़ गई थी सर्विसेस?
Andy Stone जो की मेटा के स्पोकपर्सन है उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस समस्या को दूर कर लिया गया है. उन्होंने सभी यूजर्स से सर्विसेस डाउन होने के लिए माफी भी मांगी है।
स्टोन ने लिखा था की, ‘आज सुबह यानी (अमेरिकी समयानुसार) एक टेक्निकल समस्या के चलते लोगों को हमारी कुछ सर्विसेस को एक्सेस कर पाने में दिक्कत आ रही थी. जिसे हमने जितनी जल्दी हो सकता था हमने उतनी जल्दी उसे रिस्टोर किया है. इस असुविधा के लिए हम सभी से माफी मांगते हैं.’
Elon Musk ने कसा तंज
Facebook and Instagram जैसे ही डाउन हुआ तो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स काफी एक्टिव हो गए. और फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन से जैसे कुछ कीवर्ड्स टॉप ट्रेंड कराने लगे, कई ने तो इसपर मीम्स तक बना दिया. इस बीच ऐलॉन मस्क ने भी एक पोस्ट करते हुए Meta पर तंज कस दिया.
Elon Musk ने लिखा, ‘आप इस पोस्ट को यदि पढ़ पा रहे हैं, तो ऐसा इस वजह से क्योंकि हमारी सर्विसेस अभी भी कार्य कर रही हैं.’