Kanpur news: बीते दिनों दो युवकों के द्वारा अनूप शुक्ला के घर जो की कानपुर के चकेरी इलाके में है, वहां पहुंचकर पार्किंग में खड़ी उसकी कार को पेट्रोल डालकर आग लगा दी.पुलिस ने इंदौर के उन दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ये घटना दो युवकों के बीच की लव स्टोरी का है, जिसमें से एक युवक ने अपने दोस्त के प्यार में अपना जेंडर तक बदलवा लिया था.
दरअसल कानपुर निवासी वैभव शुक्ला का इंदौर में रहने के दौरान दीप नाम के एक युवक से प्रेम हो गया था और दोनो ने साथ शादी करने वादा भी कर दिया, दीप नाम का युवक चूंकि एक ट्रांसजेंडर था इस कारण से वैभव के प्यार में उसने प्राइवेट ऑपरेशन तक करा डाला.
दीप के अनुसार, लगभग एक करोड़ रुपये खर्च कर उसने अपना सर्जरी और सेक्स ऑपरेशन करवाया था, लेकिन दोनो में किसी वजह से मतभेद हो गई, जिसके चलते वैभव कानपुर वापस चला आया और उसने शादी से भी मना कर दिया.
शादी से मना करने पर दीप को आया गुस्सा
वैभव के शादी से इंकार सुन बौखलाया दीप अपने एक दोस्त के साथ कानपुर पहुंच गया और एक स्कूटी ऑनलाइन किराए पर ले ली. जिसके बाद वह पेट्रोल भरकर सीधे वैभव शुक्ला के घर जा धमका और घर के पार्किंग में खड़ी उसकी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी…
पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।