Arang mob lynching : हालही में भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी,जिसमे उन्होंने इस घटना को हत्या के बजाय आत्महत्या बताया था, लेकिन अब कांग्रेस ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस मामले पर कहा की, सांसद बृजमोहन अग्रवाल का ऐसा बयान हत्यारों को संरक्षण देने वाले जैसा है। ऐसे वरिष्ठ राजनेता से कोई भी सभ्य समाज इस तरह के बयान की अपेक्षा कदापि नहीं करता है। छत्तीसगढ़ के माथे पर मॉब लिंचिंग एक कलंक है।
Arang mob lynching घटना के जो भी आरोपी है उनपर हत्या का केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, न कि बयानबाजी करते हुए अपराधियों को संरक्षण दिया जाए।
शुक्ला ने आगे कहा, एक दर्जन से भी अधिक लोगो ने पीट-पीट कर तीन लोगों की हत्या की है। हत्या का यह मामला है हल्की धाराओं में कार्रवाई कर सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है। अपराधियों को बचाने सांसद गलतबयान बाजी कर रहे हैं। इस घटना से संबंधित लोग आखिर किस संगठन से जुड़े है?