बिलासपुर: बिलासपुर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोलकाता की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैल गई। जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस सूचना का पता चला, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने यात्रियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
खौफ के साए में, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में एयरपोर्ट पहुंची। उन्होंने उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान का गहन निरीक्षण किया। बम स्क्वॉड और तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम ने भी उड़ान के हर कोने की जांच की। इस दौरान, एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित विभागों की टीमें भी मौजूद थीं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही न बरती जा सके।
हालांकि, जब जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि बम की सूचना केवल एक अफवाह थी, तब विमान को रवाना करने की अनुमति दी गई। लेकिन उस समय तक यात्री अभी भी दहशत में थे, उनके मन में घटना के प्रति आशंका और तनाव बना रहा।