रायपुर। छत्तीसगढ़ में वनरक्षक पदों की भर्ती के लिए व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने 22 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा ली थी। इस परीक्षा के मॉडल उत्तर 5 मार्च 2025 को जारी किए गए थे और 12 मार्च तक आपत्तियाँ मंगाई गई थीं। विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की जांच के बाद 28 मार्च को अंतिम उत्तर जारी कर दिए गए हैं।
अब इस परीक्षा का अंतिम परिणाम व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर रिजल्ट देख सकते हैं।
प्रयोगशाला तकनीशियन पदों का अंतिम परिणाम भी घोषित
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रयोगशाला तकनीशियन की भर्ती परीक्षा 6 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसके मॉडल उत्तर भी 5 मार्च को जारी हुए थे और 12 मार्च 2025 तक आपत्तियाँ मंगाई गई थीं। विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद 28 मार्च को अंतिम उत्तर जारी कर दिए गए हैं।
इसका अंतिम परिणाम भी व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं।