Bigg Boss OTT 2 के विनर बनने के बाद से elvish yadav की पॉपुलैरिटी जितनी बढ़ी है, उतनी ही उनके विवादो में फंसने के मामले बढ़ गए हैं,आए दिन उनसे जुड़े विवाद या खबर सामने आने लगे हैं…
हालही में Elvish Yadav से जुड़ा एक नया क्लिप सामने आया है, जिसमें दो यूट्यूबर्स के बीच हुए विवाद और झड़प की सच्चाई सामने आती दिख रही है.
दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अपने दोस्तों के साथ elvish yadav एक दूसरे यूट्यूबर को पीट रहे हैं. इस झड़प से दूसरे youtuber को गंभीर चोटें आई है,जिसके बाद अब Elvish Yadav के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो चुका है.
लड़ाई की शुरूआत उस द्वारा हुई जब youtube सागर ठाकुर, जो की मैक्सटर्न के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी की बॉन्डिंग पर कुछ टिप्पणी कर दी थी.
सामने आए एक वीडियो में, एक कपड़े की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ Elvish Yadav , मैक्सटर्न के पास पहुंचकर उसे लगातार पीटने लग जाते हैं ।
इस बीच एफआईआर में सागर ठाकुर ने ये दावा किया है कि , ”elvish yadav ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की प्रयास किया जिससे मैं शारीरिक रूप से असहाय हो जाऊं.
मुझसे सिर्फ elvish से मिलने के लिए कहा गया, जिसपर मैने सोचा कि महज बात ही होगी. लेकिन जब शॉप में वह आए तो उनके साथ और भी 8 से 10 गुंडे थे, जो कि नशे में थे उन्होंने मुझे गाली गलौज करी और पिटना शुरु कर दिया.”
Youtuber गेमिंग कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर ने ऐसा दावा किया है कि Elvish Yadav के कुछ फैन पेज “नफरत फैला रहे थे” जिससे वे थोड़े व्यथित थे.
अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर ठाकुर ने एल्विश यादव के साथ अपने भेंट को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें बीते शुक्रवार 2 बजे उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए ये दावा किया कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की.