Viral video: दो भाईयों का अपनी बहन की शादी में डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप इमोशनल तो नहीं लेकिन हां हंसने जरूर लग जायेंगे….
भाई बहन में प्यार, थोड़ी मस्ती मजाक और खूब लड़ाई तो अक्सर देखने को मिल ही जाता है. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर ब्रदर सिस्टर की एक जोरदार रील खूब सुर्खियों में है…
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो भाई अपनी बहन के लिए एक हजारों में मेरी बहना है गाने पर बड़े हंसी खुशी से डांस कर रहे हैं . लेकिन इसकी एंडिंग ऐसी हुई की कोई भी हंसी नहीं रोक पाया हैं. इसके चलते कमेंट सेक्शन में भी मजेदार रिएक्शन आने लगे।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है कि, रात का सबसे पागलपन से भरा हुआ परफॉर्मेंस. शुरुआत में तो दोनो भाई एक हजारों में मेरी बहना है वाले इमोशनल गाने पर डांस करते नजर आते हैं. लेकिन इसके लास्ट तक वे दोनों कहते हैं यह झूठ है झूठ है झूठ है. फिर इसके बाद वह ये लड़की पागल पागल है गाने पर तगड़ा डांस करते हैं।
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, यह तो बड़ा ही यूनिक और एपिक था. तो दूसरे यूजर ने इसपर लिखा, हाहाहाहा. तीसरे ने लिखा, यह काफी बेस्ट था.