Second Hand iPhone Buying Tips: आइफोन के महंगे कीमत के चलते कई लोग इसे सस्ते में खरीदने की जुगत में लगे हुए रहते हैं। उन्हीं में से कुछ लोग सेकेंड हैंड iPhone खरीदने का मन भी बना लेते हैं…
वैसे देखा जाएं तो कोई भी सेकेंड हैंड डिवाइस खरीदने में कोई भी बुराई नहीं है, कई बार यह आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकती है। लेकिन सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले आपको (Second Hand iPhone Buying Tips) जरूर से कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, वरना इसकी वजह से भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।आइए आपको बताते हैं किन चीजों पर ध्यान देना है सबसे जरूरी…
किसी से आप जब भी सेकेंड हैंड iPhone खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले तो आप आईफोन की परचेज स्लिप की मांग कीजिए। जिसकी ओरिजिनल रसीद की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी दोनों ही चल सकती है।फोन कि वारंटी डिटेल्स भी आप इससे चेक कर सकते हैं।
Whatsapp Channel |
वारंटी वेरिफाई करना है तो सबसे पहले आईफोन के सेटिंग पर जाएं। आपको वहां जनरल ऑप्शन पर जाकर अबाउट सेक्शन पर टैप कर देना है।
आप इससे iPhone का सीरियल नंबर को चेक कर पाएंगे, अब इन सीरियल नंबर को आप कॉपी करलें और checkcoverage.apple.com पर डालकर सभी डिटेल्स को चेक कर लें।
iPhone में उसकी बैटरी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। आईफोन की बैटरी यदि 80 प्रतिशत से अधिक है फिर तो उसे खरीदना सही रहेगा है। लेकिन इससे कम हुआ तो इसके बारे में आपको सोचने की जरूरत है..
बैटरी चेक करने के लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग पर जाएं। अब बैटरी ऑप्शन पर टैप कर दें। यहां पर Battery health और charging ऑप्शन पर नजर डाले। यदि आप इसे चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर तो यह iPhone नकली हो सकता है।
लेटेस्ट iPhone में आप डिस्प्ले को आसानी से चेक कर पाते हैं कि इसे रिप्लेस या रिपेयर कराया गया है की नहीं। यह चेक करने के लिए आपको iPhone सेटिंग में जाना होगा। अब डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस पर क्लिक करें, अब ट्रू टोन को एक्टिव कर दें। यदि यह एक्टिव नहीं हो पा रहा हैं,फिर तो iPhone को रिपेयर कराया गया है।
साथ ही इसकी बॉडी भी ठीक से चेक कर लें। सभी चीजें यदि सही मिलती है तो आप इसे खरीदने का विचार कर सकते हैं।