Mystery Girl In IPL: क्रिकेट का रोमांच देखने आए आई ऑडियंस के बीच कई बार कुछ ऐसे चेहरे भी नजर आ जाते हैं जिन्हे देख लोग आश्चर्चकित रह जाते हैं, ऐसे दर्शक को मिस्ट्री कहा जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला जब गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था…
Mystery Girl In IPL: IPL 2024 का ये सीजन रनो की खूब बारिश देख रहा है.इस बार के सीजन में कई बड़े बड़े हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले तो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 277/3 बनाया,जिसके बाद आरसीबी के खिलाफ 287/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो की अब तक के IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
मिस्ट्री गर्ल का वीडियो हुआ वायरल(Mystery Girl In IPL)
शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटन्स के विकेट्स जब गिर रहे थे, उसी दौरान फैन्स को स्टैंड्स में बैठी हुई हॉलीवुड एक्स्ट्रेस अना डे अर्मास (Ana de Armas) की हमशक्ल दिख गई. इसी को देख अब सभी लोग लड़की को मिस्ट्री गर्ल बता रहे हैं.
Whatsapp Channel |
कैमरा स्टाफ ने जैसे ही लड़की पर फोकस किया तो सबकी निगाहें वही अटक गईं. वायरल हो रहे वीडियो में शुभमन गिल को भी स्क्रीन की ओर नजर घुमाते हुए देखा जा सकता है, हालांकि ये नही पता की वे आखिर क्या देख रहे थे. फिलहाल, शुभमन गिल का उस दौरान जैसा एक्सप्रेशन था वो कैमरे में कैद हो गया,अब उसी को लेकर लोग मिस्ट्री गर्ल के नाम से गिल के मजे ले रहे हैं.
वीडियो पर सभी की आ रही ढेरो प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने विडियो देख लिखा, “कौन है ये.” तो एक अन्य ने लिखा, ” यह मिस्ट्री गर्ल जब वायरल हो जाएगी तो खुद पता चल ही जाएगा.”
एक और यूजर ने लिखा, ” मुझको तो ये लड़की कोई सेलिब्रिटी जैसी लग रही है.” एक ने लिखा, “क्या हॉलीवुड एक्स्ट्रेस अना डे अर्मास IPL मैच देखने आई हुई है?”