Mahindra शो रूम से खफा बच्चे ने की शिकायत, Anand Mahindra ने दिया रिएक्शन... - News4u36
   
 
Anand Mahindra

Mahindra शो रूम से खफा बच्चे ने की शिकायत, Anand Mahindra ने दिया रिएक्शन…

Anand Mahindra Viral Post: इन दिनों सोशल मीडिया मनोरंजन के साथ साथ अपनी बात को लोगो तक पहुंचाने का बेहद सशक्त माध्यम भी बन गया है। आपकी बात यदि वाजिब है या आपके प्रश्न में दम है तब तो बड़े से बड़े व्यक्ति को भी इसका जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

ऐसा ही कुछ हुआ जब दिग्गज बिजनेसमैन Anand Mahindra को भी इंस्टा पर एक बच्चे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए आगे आना पड़ा क्योंकि सवाल था ही कुछ ऐसा।खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिजनेस टाइकून ने बच्चे का वीडियो शेयर किया है।

शोरूम की व्यवस्था बच्चे को नही आई रास

वीडियो को @vikaasgarg नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है  ‘ये मास्टर अद्विक की अपील है,  @Mahindra_Auto का ये छोटा फॉलोअर है जिसके कार खरीदने के निर्णय को बराबर से प्रभावित करने वाला समझा जाए।’

वीडियो में एक बच्चा कहता दिख रहा है ‘बस बड़े लोगों के लिए इधर क्यूं होता है सबकुछ ? इधर चाय है, कॉफी है सब है। बच्चों के लिए यहां कुछ क्यों नहीं है।’

Anand Mahindra का आया ये जवाब

इस विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही Anand Mahindra ने भी अब इसपर अपना रिएक्शन दिया है ‘ आप सही हैं विकास।

कोई फैमिली यदि कार खरीदना चाह रहा है तो उसमें बच्चों की बात और उनकी आवाज भी प्रभावी होती है। अद्विक भी बिल्कुल सही है, शोरूम में हम बच्चों को अधिक महत्व नहीं दे पाते हैं। मैं जानता हूं कि हमारी टीम अद्विक की इस सलाह से प्रेरित होगी!’

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें