सिनेमाघरों मे 12 जनवरी को हिंदी के साथ साउथ की कई भाषाओं में रिलीज़ हुई फ़िल्म “Hanuman” लगातार अच्छी कमाई कर रहीं है, अब इस फ़िल्म के मेकर्स ने फ़िल्म का सेकंड पार्ट “Jai Hamunaam” का Announcement कर दिया है।
Teja sajja फ़िल्म “Hanuman”.
Teja sajja स्टारर फ़िल्म “Hanuman” बॉक्स ऑफिस पर अभी ख़ूब पैसे कमा रही है, अपनी दमदार प्रदर्शन के दम पर फ़िल्म ने महेश बाबू की फ़िल्म “गुंटूर करामा”को भी पीछे छोड़ दिया है।
“Hanuman” फ़िल्म की सेकंड पार्ट का हुआ Announcement.
अपने शानदार कमाई के बीच “Hanuman” फ़िल्म के मेकर्स प्रशांत वर्मा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन “Hanuman” के सेकंड पार्ट “Jai Hanuman” की Announcement कर पहला पोस्टर जारी किया है।
लीड रोल में नहीं होंगे teja sajja.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत वर्मा ने कहा था कि “hanuman” के सिक्वल “Jai Hanuman” में teja sajja लीड रोल में नजर नहीं आएंगे। “हनुमंथू” के किरदार में होंगे teja sajja कोई और होगा लीड एक्टर।