22 जनवरी को Ram Mandir Pran Pratistha के खास मौके पर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, दोनों बेटे और बेटी कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने रामलला के धाम के लिए खुले दिल से दान भी दिया…
Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में बीते सोमवार भव्य अंदाज में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ,जिसमे देश दुनिया के जाने माने दिग्गज पहुंचे, वहीं,अंबानी परिवार (Ambani family) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बना।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी साथ ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने पति आनंद पीरामल के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंची।
Whatsapp Channel |
अपने मोबाइल पर मुकेश अंबानी Ram Mandir Pran Pratistha कार्यक्रम लाइव देख रहे थे।इस खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को अंबानी फैमिली ने भारी राशि भी दान करी।
Ambani family ने Ram Mandir के लिए दिया 2.51 करोड़ का दान
एक बयान में अंबानी परिवार ने कहा कि, ‘ अपनी फैमिली के सदस्यों के साथ मुकेश अंबानी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का भारी दान भी दिया है।
एक बयान में मुकेश अंबानी ने भी कहा था, ‘ भगवान राम आज आ रहे हैं, पूरे देश के लिए 22 जनवरी का दिन राम दीवाली है।’ वहीं, नीता अंबानी ने इसे एक ऐतिहासिक पल बताया था।
जगमग नजर आया अंबानी का एंटीलिया हाउस
Ram Mandir Pran Pratistha से एक दिन पहले ही Ambani Family का घर भगवान राम के रंग में भीगा हुआ नजर आया। अंबानी के घर एंटीलिया में जय श्री राम लिखे और दियों को चित्रित करते होलोग्राम से जगमग किया गया था। साथ ही सोमवार को अपने 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को रिलायंस ग्रुप ने जश्न मनाने के लिए छुट्टी भी दी थी।
इसके अलावा पूरे देशभर में रिलायंस के कैंपस के मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन भी हुआ । रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के तरफ से सभी रामभक्तों और तीर्थयात्रियों के लिए भी विशेष सेवाएं शुरू की गई थी। इनमें इंटरनेट का हाई स्पीड , कार्यक्रम का जियो टीवी पर सीधा प्रसारण और सभी ग्राहकों को दीये बांटना आदि शामिल है।