Elon Musk On India: टेस्ला और ट्विटर(X)के मालिक Elon musk अक्सर अपनी बात और रिएक्शन के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं.
अब हाल ही में उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर को जवाब देते हुए भारत के बारे में बड़ा बयान दिया और कहा कि ये अजीब और बेतुकी बात है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के पास स्थायी सीट नहीं है.
बीते 21 जनवरी को एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र निकायों में कुछ बिंदु पर संशोधन की आवश्यकता है.परेशानी यह है कि जिनके पास ज्यादा शक्ति है वे इसको छोड़ना नहीं चाहते.
दुनिया में भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के बाद भी सुरक्षा परिषद में उसका कोई स्थायी सीट नहीं है. और वही अफ्रीका का पक्ष भी लेते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से International Maritime Organization (IMO) में अफ्रीका को भी एक स्थायी सीट दी जानी चाहिए.
And what about India? 🇮🇳
Better yet is to dismantle the @UN and build something new with real leadership. https://t.co/EYpyooHaH4
— Michael Eisenberg (@mikeeisenberg) January 21, 2024
हालांकि, elon musk के संशोधन के इस आह्वान को कई मौकों पर वैश्विक मंच पर भारतीय अधिकारियों ने भी रखा है. अपनी भूमिका संभालने के बाद से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सुधारों करने पर जोर देते रहे हैं. उन्होंने इसका अफसोस भी जताया है कि जो सत्ता में हैं वे अपनी सत्ता को साझा करने या छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं