WhatsApp हमारी निजी और व्यावसायिक बातचीत के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन अगर यह हैक हो जाए, तो आपकी संवेदनशील जानकारी गलत हाथों में जा सकती है। यहां कुछ संकेत दिए गए हैं, जिनसे आप जान सकते हैं कि आपका WhatsApp सुरक्षित है या नहीं।
1. बिना इस्तेमाल के भी मैसेज भेजे जा रहे हों
अगर आपके व्हाट्सऐप से अपने आप मैसेज भेजे जा रहे हैं, तो यह एक बड़ा संकेत है कि किसी ने आपके अकाउंट को एक्सेस कर लिया है।
2. प्रोफाइल फोटो या स्टेटस में बदलाव दिखे
अगर आपकी प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस या अकाउंट की अन्य जानकारी बिना आपकी जानकारी के बदल गई है, तो यह एक खतरे की निशानी हो सकती है।
3. अनजान ग्रुप में जुड़ जाना
अगर आपको किसी अनजान ग्रुप में जोड़ दिया गया है, तो यह हो सकता है कि आपका अकाउंट किसी और के कंट्रोल में हो।
4. लिंक्ड डिवाइसेज में अनजान डिवाइस दिखना
अगर आपको “Linked Devices” में कोई अनजान डिवाइस दिखता है, तो तुरंत उसे हटा दें और अपने अकाउंट को सुरक्षित करें।
5. अचानक से WhatsApp से लॉग आउट हो जाना
अगर आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बिना किसी कारण लॉग आउट हो जाता है और आपको दोबारा वेरिफिकेशन कोड मिलता है, तो यह संकेत हो सकता है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट में घुसने की कोशिश कर रहा है।
6. फ्रॉड मैसेज और पैसे की डिमांड
अगर आपके दोस्तों या परिवार वालों को आपके अकाउंट से कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है, जिसमें पैसे मांगे गए हों, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं।
7. फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना और धीमा पड़ जाना
अगर आपका फोन अचानक से धीमा हो गया है या बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो यह भी संकेत हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में आपके व्हाट्सऐप डेटा का एक्सेस ले रहा है।
अगर आपका WhatsApp हैक हो गया है, तो क्या करें?
लिंक्ड डिवाइसेज चेक करें: सेटिंग्स में जाकर अनजान डिवाइसेज को हटा दें।
अकाउंट लॉगआउट करें: अगर आपको शक है, तो सभी डिवाइसेज से लॉगआउट करके फिर से लॉगिन करें।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें: यह आपके अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा।
WhatsApp को अपडेट रखें: हमेशा लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें ताकि नए सिक्योरिटी फीचर्स मिले।
संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें: अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें।
अगर आपको अब भी शक है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है, तो तुरंत WhatsApp सपोर्ट से संपर्क करें।