नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नेलवाड़ गांव में एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों ने खेलते समय ज़हरीला रतनजोत फल खा लिया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
इनमें तीन बच्चे सात साल के और एक बच्ची चार साल की है। सभी को अर्ध-बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर हिमांशु सिन्हा और उनकी मेडिकल टीम – नर्स राजबती करंगा, रूबी कुलदीप, ड्रेसर दिनेश, और वार्ड बॉय रूपेन्द्र व नमिश ने मिलकर तुरंत इलाज शुरू किया।
लगातार दो घंटे की मेहनत के बाद बच्चों की हालत को स्थिर किया गया। डॉक्टरों की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क से चारों बच्चों की जान बचाई जा सकी।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों पर खेलते समय निगरानी रखें और उन्हें जंगल या आसपास के अज्ञात फलों से दूर रखें। रतनजोत जैसे ज़हरीले पौधे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।