रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौमाता की तस्करी और गौमांस की बिक्री को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गौमांस की तस्करी न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन धर्म और सामाजिक सद्भाव के खिलाफ भी है। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि या तो वे सुधर जाएं, या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएं।
गौमांस बिक्री मामले में गिरफ्तारी
रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा इलाके में पुलिस ने गौमांस बिक्री के मामले में छापा मारा। पुलिस को मकान में गौमांस काटने और बेचने के संकेत मिले थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को गौमांस के टुकड़े, चाकू, तराजू और सप्लाई से जुड़े दस्तावेज मिले। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी गिरफ्तारी के दौरान कुछ आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी।
गौ सेवक भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी।
सीएम ने किया कड़ा संदेश
रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद ने बताया कि इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया था और रेड के दौरान तीन कमरों में गौमांस काटने और पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने सप्लाई से जुड़ी जानकारी भी बरामद की है, जिससे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि गौमाता की तस्करी और गौमांस बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह मामला केवल कानूनी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आस्था और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है।