Mouni Roy की अदा पर फिसले Ashneer Grover, पत्नी ने लगाई फटकार.. - News4u36
   
 

Mouni Roy की अदा पर फिसले Ashneer Grover, पत्नी ने लगाई फटकार..

Ashneer Grover Mouni Roy picture like

Shark Tank Ashneer Grover Liked Mouni Roy Pictures: शॉर्क टैंग के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर को तो सभी जानते ही होंगे,जिन्होंने अभी हाल ही में अपने लाइफ के एक किस्से के बारे में बताया है की,जब उन्होंने एक्ट्रेस Mouni Roy की बिकिनी वाली तस्वीर को लाइक करदी थी,

इसके बाद तो उनकी बीवी उनसे गुस्सा हो गई, Ashneer ने इस घटना के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से,सोनम बाजवा, दिशा पाटनी समेत और कइयों को अनफॉलो तक कर दिया.

अशनीर ग्रोवर ने बताया किस्सा

अमृता राव के पॉडकास्ट पर Ashneer ने ये किस्सा बताया, उन्होंने कहा कि ‘मैं कभी कभी बहुत डर सा जाता हूं, जैसे एक दिन की बात है मैंने एक्ट्रेस Mouni Roy के पिक्चर्स लाइक किए थे. इंस्टा पर मैं कुछ ही लोगों को फॉलो करता हूं. 

मेरी लिस्ट में सिर्फ 60 के आस पास लोग होंगे. उसमे Mouni Roy भी है. मॉनी ने उस दौरान जब अपनी बिकिनी पहने एक फोटो पोस्ट की थी. तो मैंने उसको लाइक कर दी.’ जिससे उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर नाराज हो गई और बोल पड़ी की क्या ये लाइक करना बनता है?

Actress दिशा पाटनी और सोनम बाजवा को भी किया अनफॉलो

अशनीर ने आगे बताया कि- ‘ जब मैं घर पहुंचा तो वो गुस्से में बैठी थी. मुझे पता ही नही था की मैंने क्या कर दिया है.’ फिर माधुरी ने बताया कि वो एक्ट्रेस की तस्वीर लाइक करने से नाराज नहीं है.

बल्कि जब एक्ट्रेस बिकिनी में थी तभी अशनीर ने फोटो क्यों लाइक किया? जिसके बाद Ashneer ने कई स्टार्स को अनफॉलो कर दिया,जिसमे सोनम बाजवा और दिशा पाटनी जैसी एक्ट्रेस शामिल थी.

अशनीर ने ये भी बताया कि वे अपनी पत्नी माधुरी से कैसे मिले .दोनो दिल्ली में एक कोचिंग के दौरान मिले थे. उनकी शादी को अब तक 17 साल बीत चुके हैं. इनके दो बच्चे भी हैं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें