इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। हनीमून के लिए मेघालय गईं उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण करते हुए खुद को ड्रग्स पीड़ित बताया। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस दावे को झूठा और योजनाबद्ध नाटक करार दिया है।
सोनम ने पुलिस को क्या बताया?
NDTV के मुताबिक,उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार, सोनम ने कहा कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गाजीपुर लाया गया। उसने अपने परिवार को खुद फोन कर बताया कि वह गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर एक ढाबे पर है। परिवार ने तुरंत मध्यप्रदेश पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया ‘खराब योजनाकार’
पुलिस का कहना है कि सोनम ने खुद को पीड़िता दिखाकर मामले से बचने की कोशिश की, लेकिन उसकी यह योजना नाकाम रही। उसे वन-स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और अब मेघालय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
राजा रघुवंशी के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा कि सोनम का राज नामक युवक से प्रेम संबंध था। राज उसके पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने शक जताया कि अगर राज इस हत्या में शामिल है, तो यह योजना सोनम की ही हो सकती है।
क्या है पूरा मामला?
11 मई 2025 को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी।
20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए।
23 मई को आखिरी बार परिवार से बात हुई, फिर दोनों का संपर्क टूट गया।
2 जून को राजा का शव खाई में मिला।
8 जून को सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली, जहां से उसे हिरासत में लिया गया।
आगे की कार्रवाई
अब इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच मेघालय पुलिस कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस भी सहयोग करेगी। सोनम से लगातार पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले में और खुलासे हो सकते हैं।