Deepika Chikhalia: दीपिका चिखलिया जिन्होंने रामायण में ‘माता सीता’ का रोल किया था वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती नजर आती हैं।
लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि एक्ट्रेस को अपनी माता सीता वाली इमेज की वजह से ट्रोल होना पड़ जाता है.
हाल में ही कुछ इसी तरह का वाकया हुआ है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पति के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है.फोटो में एक्ट्रेस को अपने पति के साथ अलग अलग अंदाज में रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है।
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने रामानंद सागर की 1987 में आई टीवी सीरीज ‘रामायण’ में मां सीता का किरदार कर पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
भले ही आज ‘माता सीता’ का रोल निभाए अभिनेत्री को सालों हो चुके हैं, लेकिन आज भी फैंस के बीच माता सीता के रूप में दीपिका चिखलिया पूजनीय हैं.
इसी वजह से,अपनी पर्सनल लाइफ में भी दीपिका को थोड़ा सतर्क रहना पड़ता है. सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ पोस्ट शेयर करने से पहले ये सोचना पड़ जाता है की कही इससे उनके फैंस को धक्का न लगे।
बता दें कि बीते 23 नवंबर को अपने पति हेमंत टोपीवाला (Hemant Topiwala) के साथ दीपिका ने शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की. सालगिरह को और भी खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए अभिनेत्री ने फैंस के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर किया है.
उसी वीडियो की एक फोटो में अभिनेत्री दीपिका(Deepika chikhalia) को अपने पति की गोद पर बैठे हुए देखा जा सकता है.अन्य फोटो में वह अलग एंगल से पोज देती नजर आ रही हैं.
पति को दीं थी शुभकामनाएं
इस वीडियो फोटो को पोस्ट कर दीपिका ने लिखा था, ‘हमारे लिए ये ख़ुशी की बात है कि आप मेरी जिंदगी की चट्टान हैं, आपको पाके धन्य हो गई.’
दीपिका पर नाराज यूजर ने किए अजीबो-गरीब कमेंट
अपनी शेयर की हुई तस्वीर में दीपिका चिखलिया(Deepika Chikhalia) बहुत प्यारी लग रही है,लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी है जिन्होंने एक्ट्रेस को उनके पति की गोदी में बैठने पर भी ट्रोल कर दिया।
एक यूजर ने एक्ट्रेस को माता सीता का हवाला देते हुए कमेंट कर लिखा , ‘ सोशल मीडिया से अच्छे अच्छों का दिमाग खराब हो जाता है, मैम आपने एक बहुत बड़े किरदार का रोल निभाया है जिसकी पूरे भारत के घर घर मे पूजा होती है, इसकी अहमियत आपको समझना ही पड़ेगा…