Navdeep Saini wedding: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Indian Pacer) नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपनी प्रेमिका स्वाति अस्थाना (Swati Asthana) से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर Navdeep Saini ने इसकी जानकारी दी. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा हर दिन आपके साथ प्यार का दिन है. हमने आज हमेशा के लिए एक दूजे का होने का निर्णय किया है. अपने जीवन का हम एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, इसलिए आपके आशीर्वाद और प्यार की हम कामना करते हैं.
बता दें कि, गुरुवार के दिन नवदीप सैनी और अस्थाना पंजाबी रीति-रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे(Navdeep Saini wedding) ।
सोशल मीडिया पर अस्थाना काफी एक्टिव हैं और पॉपुलर भी, वह अक्सर फोटो व वीडियो आदि शेयर करती रहती है. अस्थाना एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं. उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां पर वह अपने रोज की दिनचर्या या ट्रैवल व्लॉगर आदि शेयर करती है.
टीम से बाहर चल रहे नवदीप सैनी(Navdeep Saini is out of the team)
भारत के लिए नवदीप सैनी ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 4.11 की इकॉनमी के साथ चार विकेट चटकाएं है.आठ वनडे में उनके नाम छः विकेट दर्ज हैं.
11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की नौ पारियों में नवदीप सैनी 13 विकेट हासिल कर चुके है. फिलहाल वे इंडिया टीम से अभी बाहर चल रहे हैं.