Ind vs Aus Match in Raipur: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच World Cup फाइनल के बाद अब सभी का ध्यान IND vs AUS के बीच जारी t20 सीरीज पर टिक गई है।
इसी बीच खबर है कि लंबे समय बाद अब छत्तीसगढ़ के स्टेडियम में फिर से रौनक नजर आने वाली है,Ind vs Aus सीरीज का चौथा टी-20 मैच छत्तीसगढ़ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।यह मैच 1 दिसंबर 2023 को होगा जो की शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा।
Ind vs Aus Match in Raipur के लिए टिकट की बुकिंग शुरू
इस तगड़े मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है. जो कि अब पेटीएम पर भी उपलब्ध है. वहीं छात्रों को इसमें स्पेशल छूट देते हुए 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।
28 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से (टिकट समाप्त होने तक) बुढ़ापारा, सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में यह ऑफलाइन उपलब्ध होगी.
इसके लिए जो भी पात्रता रखने वाले छात्र होंगे वे अपने वैघ पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करा टिकट ले सकेंगे।
दर्शकों को Paytm के जरिये टिकट प्राप्त करने की व्यवस्था है. पिछले बार ऑनलाइन टिकट कुरिअर के द्वारा पहुंचने की व्यवस्था थी. इंडोर स्टेडियम में इस बार टिकट कलेक्टिंग सेक्टर रहेगा. वहीं कुरिअर की सुविधा नहीं मिलेगी।
Ind vs Aus Match के टिकटों की क्या है कीमत-
IND vs AUS मैच में टिकट की कीमत कार्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार है, प्लेटिनम का 15 हजार, गोल्ड का साढ़े 12 हजार, सिल्वर का 10 हजार जबकि स्टैंड केटेगिरी की रेट एक हजार रुपये से शुरू रहेगी.