×
मारुति सुजुकी एक नई 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका कोडनेम Y17 है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। माना जा रहा है कि इसका नाम एस्कुडो हो सकता है, जिसे कंपनी ने 2024 में ट्रेडमार्क कराया था।
पहले इसे 7-सीटर बनाने की योजना थी, लेकिन अब कंपनी इसे 5-सीटर SUV के रूप में लाने जा रही है। यह SUV ग्रैंड विटारा वाले ग्लोबल-C प्लेटफॉर्म पर बनेगी, लेकिन उससे थोड़ी लंबी होगी, जिससे ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा।
इंजन ऑप्शन में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है और इसे मारुति की एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।