कोलकाता – दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है। पहले ही एक छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में फंसे मोनोजीत पर अब दूसरी छात्रा ने भी कॉलेज ट्रिप के दौरान मारपीट और धमकाने की बात कही है।
छात्रा का आरोप: परिवार को मारने की धमकी दी थी
दूसरी पीड़िता ने बताया कि मोनोजीत ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी डर से उसने पहले कभी शिकायत नहीं की। उसने यह भी दावा किया कि कॉलेज की करीब 15 छात्राएं मोनोजीत की हरकतों का शिकार हो चुकी हैं।
राजनीतिक संरक्षण का आरोप
आरोपी मोनोजीत मिश्रा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का नेता है। छात्रा का आरोप है कि उसे पार्टी के विधायक और कॉलेज बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार देब का संरक्षण मिला हुआ है।
आदतन अपराधी, यूनियन ऑफिस में करता था छेड़छाड़
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनोजीत कॉलेज यूनियन ऑफिस के अंदर लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। कई छात्र इसे जानते थे, लेकिन डर के कारण कोई खुलकर सामने नहीं आया।
एटीएम गार्ड से भी की थी मारपीट
13 अप्रैल को मोनोजीत ने एक बैंक एटीएम में गार्ड से भी मारपीट की थी। गार्ड ने उसे सिगरेट लेकर अंदर जाने से रोका था, जिसके बाद उसने गार्ड को पीटा और पुलिस बुलाने पर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला?
25 जून को 24 वर्षीय छात्रा कॉलेज में फॉर्म भरने आई थी। उसी दौरान शाम 7:30 से रात 10:50 के बीच मोनोजीत ने अपने दो साथियों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी के साथ मिलकर यूनियन ऑफिस का दरवाजा बंद करवा दिया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
आरोप है कि छात्रा ने मोनोजीत के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे नाराज होकर उसने यह घिनौनी हरकत की।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।