Manoj Muntashir Wife: गाना लिखने के चलते टूटी थी मनोज मुंतशिर की शादी, छप गए थे शादी के कार्ड,जाने क्या था माजरा.. - News4u36
   
 

Manoj Muntashir Wife: गाना लिखने के चलते टूटी थी मनोज मुंतशिर की शादी, छप गए थे शादी के कार्ड,जाने क्या था माजरा..

Manoj Muntashir Wife

Manoj Muntashir Wife: ‘आदिपुरुष’ फिल्म के रिलीज के बाद से ही विवाद इसका पीछा ही नहीं छोड़ रही है. फिल्म के डायलॉग से लेकर इसकी हर एक चीज पर अब लोगो को कमियां ही नजर आने लगी है.फिल्म के लिए डायलॉग लिखने  वाले मनोज मुंतशिर को भी लोगो ने जमकर ट्रोल कर निशाने पर लिया. जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में है.

आइए जानते हैं मनोज की कुछ पर्सनल लाइफ के बारे में जिसकी जानकारी शायद कुछ ही लोगो को होगी . क्या आपको पता है,लेखक की उनके लिखने के प्रोफेशन के चलते शादी ऐन वक्त पर टूट गई. यहां तक कि इनकी शादी के लिए कार्ड भी छप चुके थे,आइए जानते हैं क्या था पूरा माजरा….

 एक बार जब मनोज,कॉमेडी किंग कपिल के ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्सो का खुलासा करते हुए बताया था की, कैसे शादी के कार्ड छपने के बाद भी शादी टूट गई।

मनोज ने बताया , ” साल 1997 में 13 मई को उनकी शादी थी. जिसके लिए कार्ड भी छप चुके थे.लेकिन शादी से ठीक एक महीने पहले लड़की का लेखक से मिलने आ जाता है.,

मनोज ने आगे बताया कि “लड़की के भाई के द्वारा मेरे करियर और प्लानिंग को लेकर कुछ सवाल पूछे गए. जिसके जवाब में मैंने कहा कि मुझे गीतकार बनना है.तो उसने कहा- ये तो अच्छी बात है, किंतु करियर में इसके अलावा और क्या सोचा है?”

तब मनोज(लेखक) ने कहा “मुझे फुलटाइम गीतकार बनना है. फिर वह अपने घर चला गया, इसके बाद खबर मिली कि रिश्ता टूट गया है. मुझे ठीक नहीं लगा. मैं उस लड़की को पसंद करने लगा था. 

 शादी टूटने के बाद मनोज मुंतशिर को धक्का पहुंचा और उन्होंने फैसला किया कि वे अब किसी से प्यार करने के बाद ही शादी का निर्णय करेंगे. तब नीलम से शादी रचाई. दोनो कपल का एक बेटा भी है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें