महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर भोकलूडीह के पास, ओडिशा से मुम्बई ठाणे जा रही एक कार, खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार चार लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सांकरा थाना के टी.आई. राणा सिंह ने बताया कि ओडिशा निवासी राधे श्याम साहू अपनी पत्नी मीनू रानी साहू और दो बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे। जब सुबह-सुबह उनकी कार भोकलूडीह के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े कंटेनर से सीधी जा भिड़ी।
हादसे में राधे श्याम और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया।