काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और अब इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
आठवें दिन की कमाई रही सिर्फ 1 करोड़
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘मां’ ने रिलीज के आठवें दिन केवल 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब तक इस फिल्म की भारत में कुल कमाई करीब 27.50 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म की धीमी कमाई से यह साफ है कि दर्शकों का रुझान कुछ खास नहीं रहा है।
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी है ‘मां’
इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो इससे पहले छोरी और छोरी 2 जैसी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने मिलकर किया है।
नेटफ्लिक्स पर भी होगी रिलीज
काजोल ने इस फिल्म के जरिए लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में उनके साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
‘मां’ को अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘शैतान’ यूनिवर्स का हिस्सा बताया जा रहा है। फिल्म का बजट करीब 65 करोड़ रुपये बताया गया है।
जल्द ही यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।