नही रहे खरगोन के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा, 110 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - News4u36
   
 
नही रहे खरगोन के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा

नही रहे खरगोन के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा, 110 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मध्यप्रदेश के खरगोन में प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का आज सुबह, मोक्षदा एकादशी के दिन, 110 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुबह 6:10 बजे अपनी अंतिम सांस ली।

10 दिनों से थे बीमार
सियाराम बाबा पिछले 10 दिनों से निमोनिया से पीड़ित थे। उनका इलाज इंदौर के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले बाबा कई सालों से नर्मदा नदी के किनारे भक्ति और तपस्या कर रहे थे। उनके निधन से पूरे देश में शोक है।

आज शाम 4 बजे नर्मदा नदी के भटयान आश्रम क्षेत्र में उनका अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना है।

बाबा का जीवन और तपस्या
सियाराम बाबा ने 1933 में नर्मदा नदी के किनारे तपस्या शुरू की थी। उन्होंने 10 साल तक खड़े रहकर मौन तपस्या की और समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई। उनका असली नाम किसी को नहीं पता, लेकिन उनके पहले बोले शब्द “सियाराम” थे, जिससे उन्हें यह नाम मिला।

उन्होंने 70 साल तक लगातार रामचरितमानस का पाठ किया और श्रीराम धुन का आयोजन करवाया। बाबा हमेशा सिर्फ लंगोट पहनते थे, चाहे सर्दी हो या गर्मी।

भक्तों के लिए प्रेरणा
सियाराम बाबा दिनभर रामायण का पाठ करते थे, और 95 साल की उम्र तक उन्हें चश्मे की जरूरत नहीं पड़ी। उनकी सादगी और तपस्या ने लाखों भक्तों को प्रेरित किया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें