टीवी एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज लंबे समय से छोटे पर्दे के फेमस कपल्स में गिने जाते हैं। लेकिन हाल ही में दोनों के तलाक की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि जय और माही ने अदालत में तलाक की अर्जी दायर की थी, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। खबरें यह भी हैं कि तीनों बच्चों की कस्टडी को लेकर फैसला हो चुका है।
हालांकि अब तक जय और माही की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जय की एक ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस चर्चा को और हवा दे दी है।
जय भानुशाली की पोस्ट ने बढ़ाई तलाक की अटकलें
जय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी तारा डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ जय ने लिखा,
“जब पिता बच्चे के साथ अकेले होते हैं, तो ऐसा होना ही है।”
फैंस इस लाइन को जय और माही के अलगाव से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि जय ने यह कैप्शन अपने सिंगल फादरहुड की ओर इशारा करते हुए लिखा है।
बता दें कि जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में शादी की थी। दोनों ने साथ में कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया और टीवी इंडस्ट्री के आदर्श जोड़ों में गिने जाते थे।
