Saboor Aly Slams Javed Akhtar: हालही में जावेद अख्तर पाकिस्तान गए थे जहां उन्होंने 26/11 हमले को लेकर पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई थी.
जिसपर अब पाकिस्तानी की एक्ट्रेस सबूर अली का रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस ने कहा कि कोई भी आकर अपने घर में बेइज्जत करके चला जा रहा है, उस पर हम खुशी से शोर मचा रहें है.
Whatsapp Channel |
Saboor Aly Slams Javed Akhtar: भारत के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. वह हाल ही में पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
इसी दौरान उन्होंने अपने बातचीत में,भारत में हुए 26/11 हमले की याद दिलाते हुए कहा कि,जिन्होंने हमला किया था वे पाकिस्तान के ही रहने वाले थे,वे अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं.
जावेद अख्तर के इस बयान से अब पाकिस्तान के कुछ लोग तिलमिला गए हैं,उन्हीं में से एक एक्ट्रेस सबूर अली है.
सबूर अली ने कसे जावेद अख्तर पर ताने
कोई उनकी क्या ही इज्जत करेगा
अभिनेत्री कंगना रनौत ने की जावेद अख्तर की तारीफ
पाकिस्तान में उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में रखे गए कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने कहा था कि, भारत में हमला करने वाले ‘हमलावर लोग नॉर्वे, या फिर मिस्र से नहीं आए थे.
वे आपके देश में अभी भी घूम रहे हैं, इस वजह से यदि कोई भारतीय इसकी शिकायत करे, तो आपको इसपर नाराज नहीं होना चाहिए.
. जावेद के इसी बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब भी मैं जावेद साहब की शायरी सुनती थी, तो ऐसे लगता था कि मां सरस्वती जी की कैसे इनपे इतनी कृपा है,
लेकिन देखिए इंसान में कुछ सच्चाई तो होती ही है,तभी तो उसकी कुछ खुदाई होती है उनके साथ में,जय हिंद…. जावेद अख्तर साहब जी.