Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीपीआई(M) और पैंथर्स पार्टी को एक-एक सीट दी गई है, और 5 सीटों पर दोनों दल दोस्ताना संघर्ष करेंगे।
Jammu Kashmir Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हम दोनों (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) उन ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हैं जो लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं। INDIA गठबंधन का मकसद भी यही है। अब हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”
भाजपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।