जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पंडित जी को चना पुलाव की जगह चिकन पुलाव परोसने का मामला सामने आया है। इसके बाद शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने उस रेस्टोरेंट की जांच की। टीम ने होटल में तैयार हो रहे खाने के सैंपल्स जब्त किए और शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए पुलाव का सैंपल भी भोपाल भेजा गया है।
खाद्य विभाग का कहना है कि भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला तब शुरू हुआ जब शिकायतकर्ता ने ओमती थाने में यह बताया कि उसने चना पुलाव मंगवाया था, लेकिन उसे चिकन पुलाव मिला। इसके आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने जांच की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि होटल का दावा है कि यह एक शाकाहारी होटल है और वहां मांसाहारी खाना नहीं बनाया जाता, जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके खाने में चिकन था। जांच जारी है, और रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।