ICC Hall of Fame 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आईसीसी ने एक खास घोषणा की है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 7 दिग्गज क्रिकेटरों को ICC Hall of Fame में शामिल करने का फैसला किया है। इनमें 5 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। इस खास सम्मान समारोह का आयोजन 9 जून 2025 को होगा।
‘A Day with the Legends’ के तहत होगा आयोजन
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘A Day with the Legends’ नाम से आयोजित किया जाएगा और इसे ICC के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क्स पर लाइव दिखाया जाएगा। ICC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी हिस्सा लेंगे और WTC Final का प्रीव्यू प्रस्तुत करेंगे।
हॉल ऑफ फेम में अब तक 115 खिलाड़ी शामिल
ICC Hall of Fame का उद्देश्य है क्रिकेट में अमूल्य योगदान देने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करना। अब तक 115 खिलाड़ी इसमें शामिल किए जा चुके हैं। पिछली बार दुबई में आयोजित कार्यक्रम में एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स, और नीतू डेविड को यह सम्मान दिया गया था।
हालांकि इस बार जिन 7 खिलाड़ियों को चुना गया है, उनके नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। चयन की प्रक्रिया ICC के पूर्व Hall of Famers, वरिष्ठ अधिकारियों और मीडिया पैनल की विशेष समिति द्वारा की जाती है।
कहां देख सकते हैं ICC Hall of Fame समारोह?
यह शानदार कार्यक्रम निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा:
भारत: जियो सिनेमा / जियोहॉटस्टार
ब्रिटेन व आयरलैंड: स्काई स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया: अमेज़न प्राइम वीडियो
पाकिस्तान: टेन स्पोर्ट्स और PTV
न्यूजीलैंड: स्काई टीवी
अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट
अमेरिका व कनाडा: विलो टीवी
कैरेबियन: ईएसपीएन
श्रीलंका: TV1/MTV (विलंबित प्रसारण)
मिडल ईस्ट और MENA क्षेत्र: CrickLife और Starzplay
बाकी देशों में: ICC.tv पर लाइव स्ट्रीमिंग
जय शाह ने क्या कहा?
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा,
“ICC Hall of Fame में खिलाड़ियों को शामिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि उन महान खिलाड़ियों की पहचान है जिन्होंने क्रिकेट पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। इस आयोजन के जरिए क्रिकेट फैंस को एक यादगार पल देखने को मिलेगा।”