पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही. इसी के साथ वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं.
दरअसल, किसी भारतीय महिला शूटर ने 20 साल बाद ओलंपिक फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले एथेंस ओलंपिक 2004 में आखिरी बार सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी. जिसके बाद से 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना पाई है।
मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस
क्वॉलिफिकेशन दौर में मनु भाकर ने 580-27x का स्कोर किया. रविवार के दिन भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल मुकाबला होगा,सभी भारतीय फैंस को मनु भाकर से मेडल की आस लगी हुई है.फाइनल मुकाबले में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल होगा।