टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर भारत वापस लौटना पड़ा है। वह 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ इंग्लैंड में थे, लेकिन अचानक उन्हें भारत लौटना पड़ा।
मां को पड़ा दिल का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यह खबर मिलते ही गंभीर ने तुरंत इंग्लैंड दौरा छोड़ दिया और भारत लौट आए।
17 जून को फिर से जुड़ेंगे टीम इंडिया से
गौतम गंभीर अब 17 जून को फिर से इंग्लैंड लौटकर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाएगा।
शुभमन गिल के पास कप्तानी की जिम्मेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है। टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जो अब नए कोच गंभीर के साथ भारत के टेस्ट भविष्य की अगुवाई करेंगे।
18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया
भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। इस बार भारत के पास इतिहास बदलने का मौका है।